Month: December 2021
मासूमियत का मरना जरूरी हैं
पता नही क्यों अब इस बात पे यकीन हो चला है कामयाबी के लिए मासूमियत का मरना जरूरी हैं हर थके मांदे को पानी पिलाना मुमकिन नही कुछ नेकियों का नजरअंदाज होना जरूरी हैं वो बढ़ गए जिनके लिये मैं रुक गया अपनी राह में समझा राहे-मंजिल में खुद गरजमंद होना जरूरी हैं पसंद नापसंद,…
फिर वापस वो क्यों आये
अभी तो थोड़े सूखे थे कपडे, फिर ये बादल क्यों हैं छाए अभी तो संभले थे हम ज़रा सा, फिर वापस वो क्यों आये नहीं आती वफाये तुमको तो थोड़ी रवायतें ही सीखो तुमको जाना हैं तो पूरा जाओ किस्तों में हम क्यों मर जाये अब न होगा हमसे कुछ भी हमने सीखे अब नए…
ये रात भी कट जाएगी
लगता हैं सब खत्म हो गया इस तिमिर के उस पार मेरे लिए अब कुछ भी नही कोई सुबह नही हैं मेरे लिए हर उम्मीद हैं कुचली दूर तक घुप्प अंधेरा, दम घोंटता सन्नाटा दिशाहीन मन, विचिलित हृदय , लगता हैं सब खत्म हो गया लेकिन लेकिन दूर कहीं एक रोशनी का सिरा मुझसे कह…
आज माँ को घर आना हैं
कल देर से सोया पर, नींद भी मुझको अच्छी आयी, धूप भी आज खूब खिली हैं , दिन भी आज सुहाना हैं सब मिलके बता रहे हैं मुझको, आज माँ को घर आना हैं नाश्ते में जायका अलग, घर भी ज्यादा साफ हुआ सुबह से बालकनी में मेरे परिंदो का ठिकाना हैं सब मिलके बता…
दिल तू रोज नई ज़ेर-बारी क्यों ले लेता हैं
दिल तू रोज नई ज़ेर-बारी क्यों ले लेता हैं, सदमे नही संभले पुराने, नए क्यों लेता है वो जो खुद नही बदलते अपना सूरते-हाल उनको बदलने की गल्फत तू क्यों लेता हैं कशीदगी ही मिलती हैं काहिल की मदद में बे-हिस हैं जो खुद से, उसकी फिक्र क्यों लेता हैं दख़्ल-ए-मंज़िल नहीं हैं सबके मुक़द्दर…
इम्तेहान-ये-इश्क़
इम्तेहान-ये-इश्क़ में ये बदकिस्मती किसी को न मिले बदनाम हूँ जिस यार से, उसका ही हुस्न मुझे याद नही उनको आज भी याद है हर मुलाकात, हर जज्बात और एक मैं हूँ सिवाय नाम के उनके मुझे कुछ याद नही वो भी महफ़िलो में हंसकर कहते है कह दो की देर हो गयी कब कहां…
प्रवीर की शादी
ज़िन्दगी तेरे एक और पड़ाव को अब देखा मैंने जिसे गोद मे खिलाया, उसे अब दूल्हा देखा मैंने लगता हैं एक लंबा सफर तय हो गया समीर वो शाख़ जो थी छोटी, उसे दरख्त होते देखा मैंने वो जो अपनी माँ के आंचल में छिपता था उसे किसी और के आँचल को धामते देखा मैंने…
मैंने इल्जाम लगाना छोड़ दिया
हाँ ! मैंने इल्जाम लगाना छोड़ दिया छोड़ दिया मैंने सही गलत देखना छोड़ दिया मैंने काला सफ़ेद देखना और छोड़ दिया मैंने वो सब कुछ जो मुझे मुझसे ही तनहा करता था अब मैं सिर्फ उम्मीद करता हूँ और कोशिश करता हूँ और खुश रहता हूँ !
ढूंढ रहा हूँ की तोड़ दूँ
ढूंढ रहा हूँ की तोड़ दूँ हमेशा हमेशा के लिए मिल नहीं रही हैं मुझको हथौड़ा छेनी सब लिए ढूंढ रहा हूँ न जाने कब तेरे मेरे दरमियान खड़ी हो गयी ये दीवार जिसके पार न तेरे जज्बात मुझ तक न मेरे अहसास तुझ तक जाने पाए दिखती नहीं हैं पर महसूस होती हैं ढूंढ…
What I am looking?
We are living in strange times where people are looking for the right person without defining the parameters of right. It’s like ordering a shoe without knowing your foot size, and buying it because you like the colour and brand. Many young people in our times are struggling in relationships because they don’t have defined…
- 1
- 2