हाँ तुम एक कहानी हो
एक कहानी जो मैंने बचपन में नहीं सुनी
कभी किसी फिल्म में भी नहीं देखा
जो कभी किसी किस्से में ही नहीं आया
लेकिन एक दिन मेरे हिस्से में आ गया
किचन की खिड़की से जैसे धुप आती हैं ना
बिना बुलाये लेकिन पुरे अधिकार से
जिसकी रौशनी से घर बदल जाता हैं
घर घर बन जाता हैं वो वाला
वो कहानी हो तुम
इस कहानी का नाम भी दीपा हैं
तुम्हारा वाला ही , नाम भी और काम भी
वो कहानी जिसमे कोई अँधेरा नहीं हैं
कोई किरदार कमजोर नहीं हैं
इस कहानी में सब अच्छा कैसे हैं
पता नहीं पर अच्छा हैं
सच्चा हैं
तुम एक कहानी हो
एक पूरी कहानी धुप वाली
सर्दी की मूंगफली वाली
चौक के नूडल्स वाली
नमक के साथ अमरुद वाली
गोवा के शाम वाली
सातताल की सुबह वाली
तुम एक पूरी कहानी हो
अगर मेरी कोई कहानी न भी हो तो भी
मैं तुम्हारी कहानी का एक किरदार होके भी खुश हूँ
मुकम्मल हूँ, पूरा हूँ, अच्छा हूँ, सच्चा हूँ
तुम एक कहानी हो
तुम मेरी कहानी हो |
– एक किरदार