ये रात भी कट जाएगी

By Samir
In Poems
December 20, 2021
0 min read

लगता हैं सब खत्म हो गया
इस तिमिर के उस पार मेरे लिए अब कुछ भी नही
कोई सुबह नही हैं मेरे लिए
हर उम्मीद हैं कुचली
दूर तक घुप्प अंधेरा,
दम घोंटता सन्नाटा
दिशाहीन मन, विचिलित हृदय ,
लगता हैं सब खत्म हो गया

लेकिन लेकिन दूर कहीं एक रोशनी का सिरा
मुझसे कह रहा हैं चल
मत रुक ,
अगर दिख नही रहा तो टटोलते हुए चल
चल क्योंकि सुबह उनकी कभी नही होती जो रुक जाते हैं
सुबह उनके लिए हैं जो चलके रात के पार जाते हैं

Leave a Reply