मासूमियत का मरना जरूरी हैं

By Samir
In Poems
December 27, 2021
1 min read

पता नही क्यों अब इस बात पे यकीन हो चला है
कामयाबी के लिए मासूमियत का मरना जरूरी हैं

हर थके मांदे को पानी पिलाना मुमकिन नही
कुछ नेकियों का नजरअंदाज होना जरूरी हैं

वो बढ़ गए जिनके लिये मैं रुक गया अपनी राह में
समझा राहे-मंजिल में खुद गरजमंद होना जरूरी हैं

पसंद नापसंद, अच्छा बुरा सब बेसुद हैं बातें हैं
कामयाबी के लिए सियासत का होना जरूरी हैं

Leave a Reply