पता नही क्यों अब इस बात पे यकीन हो चला है
कामयाबी के लिए मासूमियत का मरना जरूरी हैं
हर थके मांदे को पानी पिलाना मुमकिन नही
कुछ नेकियों का नजरअंदाज होना जरूरी हैं
वो बढ़ गए जिनके लिये मैं रुक गया अपनी राह में
समझा राहे-मंजिल में खुद गरजमंद होना जरूरी हैं
पसंद नापसंद, अच्छा बुरा सब बेसुद हैं बातें हैं
कामयाबी के लिए सियासत का होना जरूरी हैं