तुम्हे एक बात बताऊं
स्कूल में फेयरवेल पे तुमने जो साड़ी पहनी थी
वो पिंक वाली,
जिसके पल्लू के कोने पे मोतियों की लड़ी थी
डांस करते समय कोने का एक मोती टूट गया था
उस एक मोती के लिए लड़ाई हुई थी,
उस टूटे मोती ने बहुतों की दोस्ती तोड़ दी थी
फेयरवेल करवा दिया था तुमने हमारी दोस्ती का उस दिन
लास्ट ईयर वो राजेश के पास था
अब शायद पंकज के पास हैं
इस साल मुझे मिलेगा, मेरी बारी हैं
तुम्हारी पिंक साड़ी के कोने का टुटा हुआ मोती
– समीर