आओ चले थोड़ी सैर कर आये

By Samir
In Poems
May 20, 2023
0 min read

आओ चले थोड़ी सैर कर आये
उस पहाड़ी के उस पार गाँव से पहले
एक चाय की टपरी हैं
चलो तुम्हारी मीठी, मेरी फीकी
चाय पी आये
आओ चले थोड़ी सैर कर आये

उलझ गयी हैं गुस्से में जो बातें
जो मैं न समझा, जो तुम न कह पायी
मन की सारी हलचल सारी कुंठा
चलो कहीं दूर रख आये
आओ चले थोड़ी सैर कर आये